दिल्ली की नई शराब नीति घोटाला के जाल में केजरीवाल के फंसने के बाद आम आदमी पार्टी के सामने सबसे बड़ा संकट मंडरा रहा है. केजरीवाल ईडी की गिरफ्त में हैं और उन्होंने एक संदेशा फिजवाया है जिसे उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ठीक वैसे ही पढ़ा जिस अंदाज में दिल्ली के सीएम पढ़ते हैं. क्या शराब नीति घोटाले से केजरीवाल पाक साफ निकल सकेंगे? चित्रा त्रिपाठी के साथ देखें दंगल.