पीएम मोदी ने लोकसभा में दावा किया कि इस बार बीजेपी 370 सीटें और एनडीए 400 के पार सीटें जीतने वाली है. पीएम के इस दावे के पीछे क्या बुनियादी आंकड़े हैं, क्या जमीनी सच्चाई है? क्या देश के मतदाताओं का रुझान कहता रहा है और क्यों बीजेपी को लगता है कि विपक्ष उनके सामने हवा हो जाएगा? इसी पर देखें दंगल.