आज चाय चैट के इस एपिसोड में लवीना टंडन बात कर रहीं हैं उन लोगों से जिनके बच्चे ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए गए और कोरोना वायरस के चलते लगीं बंदिशों में फंस गए है. ऐसे कई सारे छात्रों और उनके पेरेंट्स ने चाय चैट में बताया कि उनके बच्चे यूके में फंसे हैं और क्या-क्या परेशानियां झेल रहे हैं. इतना ही नहीं दूसरे देश में फंसे छात्रों को निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की आई है. इसी मुद्दे पर देखिए चाय चैट.