पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी से बीमार है. दुनियाभर में लाखों लोग अब तक इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना वायरस के आगे आधूनिक विज्ञान भी घुटने टेके खड़ा है. इतने महीनों के बाद भी अब तक इस वायरस की कोई दवाई या वैक्सीन नहीं बन कर तैयार हो पाई है. इसे लिए COVID-19 को हराने का बस एक ही हथियार है और वो है बचाव, सोशल डिस्टेन्सिंग या फिर सेल्फ आइसोलेशन. कैसा होता है सेल्फ आइसोलेशन का अनुभव, लवीना टंडन के साथ इस अनुभव को साझा कर रहे हैं लंडन के डॉक्टर रामनिक माथुर. देखिए वीडियो