कोरोना वायरस की चपेट में पूरे विश्व की आधी से भी ज्यादा आबादी चपेट में है. कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे पहली कतार में खड़े होकर लड़ रहे डॉक्टर भी इस महामारी से जूझ रहे है. ब्रिटेन में फसे भारतीय प्रवासी डॉक्टर कोरोना वायरस के साथ ही UK सरकार के वीसा और दूसरे नियमों के चलते खासी परेशनियों का सामना कर रहे हैं. इस मु्द्दे पर चाय चैट में लवीना टंडन के साथ UK में फंसे कई भारतीय प्रवासी डॉक्टरों ने अपनी परेशनियां साझा की. देखिए ये रिपोर्ट.