कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में फर्जी वोटों का मुद्दा उठाते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि कर्नाटक की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से अधिक फर्जी वोटर हैं और चुनाव आयोग डिजिटल डेटा के बजाय कागजी लिस्ट देता है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहा है और राहुल गांधी ने बेंगलुरु में चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च भी किया. देखें 'ब्रेकिंग न्यूज'.