देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मुंबई में मूसलाधार बारिश के चलते मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे ठाणे, पुणे, रायगढ़ और पालघर जैसे इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. अंधेरी सबवे, किंग सर्किल और दादर सहित कई प्रमुख स्थानों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हो गया है और लोकल ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. देखें 'ब्रेकिंग न्यूज'.