अबकी आषाढ़ आफत की जो बाढ़ पहाड़ पर आई है, उसकी डरावनी तस्वीरें हिमाचल प्रदेश से आ रही हैं. हिमाचल के मंडी में बादल फटने के बाद भयानक तबाही हुई है. करीब 800 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है. मंडी के करसोग और धर्मपुर में बादल फटने के बाद सात लोग लापता हैं. सड़कें, पुल-पुलिया बह गए हैं. देखें 'ब्रेकिंग न्यूज'