scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या, संभल और बांग्लादेश का डीएनए एक? देखें ब्लैक एंड व्हाइट

अयोध्या, संभल और बांग्लादेश का डीएनए एक? देखें ब्लैक एंड व्हाइट

ब्लैक एंड व्हाइट के इस खास संस्करण में देखिए मस्जिदों के ''बाबर मॉडल'' का विश्लेषण. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या, सम्भल और बांग्लादेश की घटनाओं की प्रकृति में कोई अंतर नहीं है. जिस तरह मुगल शासक बाबर के दरबारी ने अयोध्या में राम मन्दिर को तोड़ कर उस पर बाबरी मस्जिद बनवाई. सम्भल में हिन्दू मन्दिर को तोड़कर शाही जामा मस्जिद बनवाई, वही आज बांग्लादेश में हो रहा है और अयोध्या, स्भल और बांग्लादेश की घटनाओं का DNA एक है.

Advertisement
Advertisement