UP के संभल में शाही मस्जिद और मंदिर को लेकर देश में विवाद छिड़ा हुआ है. इसको लेकर जबरदस्त सियासत भी हो रही है. इस बीच दो रिपोर्ट सामने आई हैं, जो 150 साल पहले ASI ने तैयार की थी. ये रिपोर्ट ASI के उस समय के फर्स्ट असिस्टेंट, CARLLEYLE ने तैयार की थी. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.