अगर तिरुपति मंदिर के प्रसाद में मिलावट हो सकती है तो फिर कौनसी चीज बिना मिलावट के बची होगी? किसी ठेले, ढाबे या रेस्टोरेंट का सामान शुद्ध है या नकली, इसका कैसे पता चलेगा? तिरुपति के लड्डू हों, मथुरा-वृंदावन के पेड़े, आगरा का पेठा, या बंगाल का रसगुल्ला, ये मशहूर तो बहुत हैं, लेकिन क्या शुद्ध भी हैं? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.