आज सबसे पहले आपको बलोचिस्तान में पाकिस्तान की क्रूरता, बर्बरता और अत्याचारों की नई खेप दिखाएंगे. पाकिस्तान की फौज बलोच जनता पर लगातार जुल्म ढा रही है, जिसे मन करता है अगवा कर लेते हैं, और जब मन करता है गोलियों से भून देते हैं, बलोचिस्तान में क्रूरता की ऐसी कितनी ही कहानियां हैं. जहां ना कोई कानून है, ना कोई अदालत है और इंसाफ पाक फौजियों की बंदूकों की नाल से निकलता है. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.