आज तक के शो 'ब्लैक एंड व्हाइट' में अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर विस्तृत चर्चा हुई. 7 अगस्त से प्रभावी होने वाले इस टैरिफ का कारण भारत द्वारा अमेरिका की शर्तों पर समझौते से इनकार बताया गया. सरकार ने कृषि, नॉन वेजिटेरियन डेयरी प्रॉडक्ट, जेनेटिकली मॉडिफाइड फसलों और धार्मिक भावनाओं पर समझौता न करने का निर्णय लिया. मालेगांव ब्लास्ट के सात आरोपियों के बरी होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस के एक रिटायर्ड अधिकारी ने दावा किया कि एटीएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करना चाहती थी. साथ ही, SSC परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों पर दिल्ली में शिक्षकों और छात्रों का प्रदर्शन हुआ. यूपी में समाजवादी पार्टी द्वारा 'पीडीए पाठशाला' के तहत बच्चों को राजनीतिक शिक्षा देने पर विवाद हुआ. पुणे में सड़क के गड्ढे से हुई एक व्यक्ति की मौत और सोशल मीडिया विवाद से तनाव की घटनाएं भी सामने आईं.