आज के ब्लैक एंड व्हाइट में अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए चीन द्वारा एलएसी के पास बनाए गए खुफिया मिसाइल बंकरों पर बड़ा खुलासा. चीन ने पैंगांग झील के पास एलएसी से महज 65 किलोमीटर दूर ऐसे आधुनिक बंकर बनाए हैं, जिनकी स्लाइडिंग छतों के नीचे मिसाइल लॉन्चर छिपाए जा सकते हैं. तालिबान के सर्वोच्च नेता शेख हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने कुनार नदी पर बांध बनाने का आदेश दिया है, जिससे पाकिस्तान की सिंधु नदी सूख सकती है.