लोकसभा चुनाव के जब अब सिर्फ 2 चरण बाकी हैं, चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर खींचतान मच गई है. 4 मई को प्रधानमंत्री ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहा था, तभी से राजीव गांधी का मुद्दा चुनाव में आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जहां एक ओर बोफोर्स और भोपाल गैस कांड जैसे तमाम मुद्दों को गिनाकर राहुल से पूछा कि क्या सच्चाई बताना अपमान है, तो उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने दिनकर की ये कविता पढ़ी कि - जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है. कविता के जरिए प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दुर्योधन जैसा अंहकारी बताया. आज एंकर्स चैट में एंकर रोहित सरदाना - कांग्रेस को कुबूल 'राजीव' वाला चैलेंज? पर देंगे लोगों के सवालों के जवाब.