पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के चाईबासा में एक बार फिर राजीव गांधी का नाम लेकर हमला किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि जहां चुनाव अब बचे हुए हैं वहां राजीव गांधी के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाए. पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि इस सदी के बच्चों को भी बोफोर्स के बारे में पता लगना चाहिए. इस बीच कांग्रेस ने पीएम के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने पीएम मोदी पर चुनाव आचार संहित के उल्लंघन का आरोप लगाया है. आज एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे से जुड़े सवालों का देंगी जवाब.