लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है, साथ ही बंगाल के चुनावी मैदान में श्री राम के नाम पर आर-पार की लड़ाई छिड़ गई है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की अपनी दोनों रैलियों में ममता सरकार को जय श्री राम के नारेबाजी को लेकर हुए बवाल पर घेरा. 2 दिनों पहले ममता बनर्जी के काफिले के सामने जय श्री राम के नारे लगे तो ममता नारेबाजी करने वालों पर नाराजगी जताने लगीं. इसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरी बीजेपी ने मुद्दा बना रखा है. बीजेपी बंगाल में हिंदुओं से पक्षपात का आऱोप लगा रही है, तो ममता अपनी रैलियों में कह रही हैं कि ऐसा कुछ नहीं है. बंगाल में सभी को संविधान के मुताबिक आजादी है. उधर बंगाल में आज पांचवें चरण में भी इतनी हिंसा हुई है कि बैरकपुर में बीजेपी ने दोबारा चुनाव की मांग कर दी है. आज एंकर्स चैट में एंकर रोहित सरदाना जय श्री राम, बंगाल में बनेगा काम? कैसी रही पांचवे चरण की वोटिंग? इन मुद्दों पर करेंगे लोगों से बात. देखें वीडियो.