राजस्थान के अलवर में दलित महिला से हुए गैंगरेप पर जमकर बयानबाजी हो रही है. बसपा प्रमुख मायावती ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए मायावती ने उनपर निजी टिप्पणी की. मायावती ने कहा कि मोदी किसी और की बहन और पत्नी का सम्मान कैसे कर सकते हैं जब उन्होंने अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ दिया. आज एंकर्स चैट में एंकर रोहित सरदाना करेंगे इसी मुद्दे पर बातचीत.