भोपाल में जब साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी ने टिकट दिया तो कहा कि ये धर्म युद्ध है. अब कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने इसे वाकई धर्म युद्ध में बदल दिया है. दिग्विजय सिंह के समर्थन में साधु संतों ने भोपाल में कंप्यूटर बाबा की अगुआई में दिग्विजय के समर्थन में हठयोग किया, दिग्विजय खुद हवन पूजन करने बैठ गए. उसके बाद साध्वी प्रज्ञा भी हवन करने बैठ गईं. आज एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप -क्या हठयोग से मिलेगा राजयोग? पर देंगी दर्शकों के सवालों का जवाब. देखें वीडियो.