'आजतक' के एक सर्वे में लोगों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर राय जानी गई. लोगों से सवाल पूछा गया कि अयोध्या की विवादित जगह पर सरकार को राम मंदिर बनाना चाहिए? जवाब में देश के 69 फीसदी लोगों ने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर सरकार को राम मंदिर का निर्माण कराना चाहिए. हालांकि 22 फीसदी लोग ऐसे हैं जो विवादित स्थल पर सरकार की ओर से मंदिर बनाने के पक्ष में नहीं हैं.