भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के मालदा में 22 जनवरी को रैली करने वाले हैं. लेकिन प्रशासन ने मालदा में हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी है. इस मसले को लेकर बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि राजनीतिक द्वेष के चलते हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं ममता बनर्जी ने कहा कि यह स्थानीय प्रशासन का फैसला है और इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है. इससे पहले ममता बनर्जी ने कोलकाता में महारैली आयोजित कर मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा था. आज का एंकर्स चैट रोहित सरदाना के साथ इसी मुद्दे पर देखें.