scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैटः नाच ना आवे, EVM टेढ़ा..?

एंकर्स चैटः नाच ना आवे, EVM टेढ़ा..?

अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट ने सोमवार को लंदन में ईवीएम हैकिंग का दावा किया था. एक्सपर्ट ने चुनाव में इस्तेमाल होने वाले EVM को लेकर कई खुलासे किए थे. इसके बाद से सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है. ईवीएम को लेकर जहां बसपा, सपा जैसे राजनीतिक दलों सवाल उठाए हैं और जांच की मांग की है. वहीं चुनाव आयोग ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. आज का एंकर्स चैट इस मुद्दे पर है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement