scorecardresearch
 
Advertisement

एंकर्स चैट: नहीं भूलेगा इंडिया

एंकर्स चैट: नहीं भूलेगा इंडिया

दिल्ली में बनाए गए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया. आजादी के बाद से ही इस स्मारक की मांग होती आई थी, लेकिन ये ख्वाहिश आज पूरी हो हो गई. इस स्मारक में 25942 शहीदों के नाम उकेरे गए हैं. साथ ही उनके बारे में जानकारी दी गई है. एक देश के लिए उसका इतिहास उसके लिए सबसे अहम होता है. इसमें देश के लिए शहादात देने वालों का भी जिक्र निहायत जरूरी होता है. ऐसे ही वीरों की शहादत को सलाम करने वाला है स्मारक, जिन्हें ये देश कभी नहीं भूलेगा. इसी मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.

Advertisement
Advertisement