चीन और ताइवान के बीच स्वामित्व और वजूद की जंग, बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में 20 मई को जैसे ही ताइवान में नए राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने शपथ ली, दो दिन बाद ही चीन ने ताइवान के चारों ओर सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया, जो दो दिन तक चला. नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के 4 दिन बाद चीन ने ताइवान को जंग की धमकी दी.