AI वर्ल्ड की terminology में से एक है Deep Learning, जिसका फ्यूचर बहुत ब्राइट है. अगर आप AI फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो Deep Learning आपके लिए अपॉर्चुनिटी से भरी फील्ड है. आज इस वीडियो में हम जानेंगे कि Deep Learning क्या है, इसमें क्या-क्या काम किया जाता है, और अगर आप इस फील्ड में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको किन बातों को ध्यान में रखना होगा.