नंदमुरी बालकृष्ण का जन्म 10 जून 1960 को हुआ था. उन्हें शॉर्ट में लोग NBK या बलैय्या कहकर भी बुलाते हैं. बालकृष्ण 2014 से हिंदूपुरम विधानसभा सीट से चुनाव जीत रहे हैं. वो आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के छठे बेटे हैं. एनटी खुद भी एक दिग्गज अभिनेता रहे हैं.