10 साल पहले आज ही के दिन 2013 में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. ये जीत भारत की ICC टूर्नामेंट में आखिरी ट्रॉफी साबित हुई. 4 महीने बाद ICC का वनडे विश्व कप होना है. भारत में ही टूर्नामेंट होने से टीम इंडिया दावेदार तो मानी जा रही है लेकिन ट्रॉफी जीतने के चांस पिछले टूर्नामेंट के मुकाबले कम लग रहे हैं.