भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां वह अभी साउथ अफ्रीका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेल रहे हैं. इस बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप हो गया था. हालांकि इसके बाद केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और मुश्किल विकेट पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया.