रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है. वर्ल्ड कप के बाद भारत को अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. अब इस सीरीज को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी निभा सकते हैं.