फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने Ray-Ban के साथ साझेदारी में smart glasses डेवलप किया है. ये चश्मा एआई तकनीक से लैस है. मेटा के चश्मे की सबसे खास बात यह है कि ये देख और सुन भी सकता है. रिसर्चर्स ने कंप्यूटिंग की दिशा में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. उन्होंने लैब में तैयार खास तरह के ह्यूमन जैसे ब्रेन के साथ मशीन लर्निंग को इंटिग्रेट कर दिया है. देखें वीडियो.