8 फरवरी का दिन दिल्ली के लिए बड़े बदलाव का दिन रहा. ये दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का दिन था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर थी. लेकिन AAP को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में BJP ने 27 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली है. दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं. इनमें BJP ने 48 सीटों पर 'कमल' खिलाया और आप के हाथ में सिर्फ 22 सीटें आईं. जबकि congress लगातार तीसरी बार zero पर सिमट गई.