एक तरफ पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार छाई हुई है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है, तो दूसरी तरफ इससे जुड़ा विवाद भी खत्म होता नहीं दिख रहा है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ से महिला की मौत मामले में अब पुलिस और अभिनेता अल्लू अर्जुन आमने-सामने आ गए हैं. तेलंगाना पुलिस ने अभिनेता अल्लू अर्जुन की तमाम दलीलों और खुद को निर्दोष बताने के दावों को गलत बताते हुए एक बार फिर उन्हें ही इस घटना के लिए दोषी ठहराया है.