किसी भी इंसान की जिंदगी में दो दिन बेहद अहम होते हैं. पहला दिन जब वो इंसान इस दुनिया में आता है. दूसरा दिन जब वो यह समझ पाता है कि इस दुनियां में आने का उसका मकसद क्या है. आपको भी अपने जिंदगी के मकसद को समझना है उसे पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाना है. इस मुहीम में आपका साथ देंगे ज्योतिष गुरू दीपक कपूर जी. आपके तारे के खास शो में दैनिक राशिफल के अलावा बात होगी जिंदगी में आपको किन चीजों से आपको बचना है और क्या करना है. जिससे आपने आने वाली चुनौतियों से पार पा सकें.
In this episode of Aapke Taare, we will talk about your daily horoscope. Astrologer Deepak Kapoor will give you tips to plan your day. We will talk about you zodiac signs. Also, we will suggest you what to do what not to do. Watch the video.