दिल्ली की सीमा पर डटे किसान मांगों पर अडे हैं लेकिन सरकारी खेमे में भरोसे और वादे के रास्ते से सुलह की कोशिश जारी है - किसान कानून वापसी पर अडे हैं और सरकार बीच के रास्ते से समाधान की मंजिल पर पहुंचने की कोशिश कर रही है. कृषि मंत्री ने 8 पन्नों की चिट्ठी लिखकर किसानों को समझाया तो आज 2 बजे पीएम खुद मध्य प्रदेश के किसानों से बात करेंगे इन सबके बीच राजनीति कॉपी फाड से होते हुए आरोपों तक जा पहुंची है. आज सुबह में देखें किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति पर चर्चा.