सोमवार की सुबह जयपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन की B-5 बोगी में एक RPF जवान ने फायरिंग कर दी. ट्रेन जयपुर से मुंबई जा रही थी. बोरिवली-मीरारोड स्टेशन के बीच कॉन्सटेबल ने साथी ASI पर गोली चला दी. आरोपी की पहचान RPF कॉन्सटेबल चेतन के तौर पर हुई है.