इजरायल और ईरान के बीच जंग अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है. जहां ईरान को अमेरिका ने आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है. ईरान या तो समझौता कर एटमी प्लान को छोड़े या पूरी तरह तबाही होने को तैयार रहे. ट्रंप कनाडा में हो रहे जी-7 सम्मेलन को बीच में ही छोड़कर अमेरिका लौट रहे हैं. देखें 'आज सुबह'.