उत्तर भारत में मानसून की भारी बारिश से पांच राज्यों में हाहाकार मचा है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से 1.45 मीटर ऊपर बह रही है, जलस्तर 206.78 मीटर दर्ज किया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना बाजार और मोनास्ट्री मार्केट जैसे निचले इलाके डूब गए हैं और लगभग 5000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पंजाब और हिमाचल प्रदेश को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया गया है, जहाँ पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं और 1400 से ज़्यादा गाँव डूब गए हैं. हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के रियासी, राजौरी, अखनूर और डोडा में भूस्खलन और नदियों का उफान जारी है. सेना, NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं. वहीं, बिहार में गाली कांड और मुंबई में मराठा आरक्षण को लेकर तनाव बना हुआ है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय खबरों में पुतिन और किम जोंग समेत 26 देशों के नेता हथियारों के शक्ति प्रदर्शन में शामिल हुए.