दो महीने से ज्यादा वक्त तक शांतिपूर्ण आंदोलन बीत जाने के बाद अब नतीजा इस मोड़ पर आ पहुंचा है कि किसान संगठन बिखरने लगे हैं. उनकी टूट सामने आने लगी है. ये सबकुछ हुआ है 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद. देखें किसानों में कैसे टूट हो गई है. अब आंदोलन का क्या होगा और किसान नेताओं पर कैसे कानूनी शिकंजा कसा है और आगे क्या होगा.