संसद में विपक्ष ने आज भी बिहार वोटर लिस्ट पर मोर्चा खोला. SIR के खिलाफ बैनर-पोस्टर के साथ विपक्ष के नेताओं ने गांधी की प्रतिमा से मकर द्वार तक मार्च किया. एक्शन बिहार में भी है, जहां वोटर लिस्ट रिवीजन का आज आखिरी दिन है. बिहार विधानसभा का मौजूदा सत्र भी आज खत्म हो रहा है. देखें 'आज सुबह'.