सूरत में रविवार रात गणपति पंडाल पर पथराव हुआ. आरती के दौरान गणपति पंडाल पर अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी की. जिसके विरोध में हिंदू संगठन सड़क पर उतर गए. सूरत के सैयदपुरा इलाके की ये घटना है. पुलिस ने मोर्चा संभाल 33 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 6 साजिशकर्ता शामिल हैं. देखें 9 बज गए.