रूस की चेतावनी के बाद पोलैंड ने यूक्रेन में अपनी सेना भेजने से इनकार कर दिया है. पोलैंड ने ये भी कहा है कि अपनी जमीन का इस्तेमाल रूस के खिलाफ नहीं होने देगा. रूस ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों को चेतावनी दी थी कि अगर वो अपनी जमीन का इस्तेमाल करने देंगे तो इसे रूस के खिलाफ युद्ध माना जाएगा. दरअसल अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि नाटो देश अपने लड़ाकू विमान यूक्रेन को दे सकते हैं. रूस- यूक्रेन जंग का 12वां दिन. रूसी सेना ने एक बार फिर खारकीव को अपने कब्जे में लेने के लिए जबरदस्त बमबारी शुरू कर दी है. खारकीव में बीती रात जबरदस्त धमाके की आवाज आती रही. हवाई हमलों की वजह से एक रिहाइशी इमारत में आग लग गई. रूसी सेना की बमबारी की वजह से लोग खारकीव से बाहर जाना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
After Russia's warning, Poland has refused to help Ukraine. Poland has also said that it will not allow its land to be used against Russia. Watch the latest updates on Russia-Ukraine War.