मुहर्रम पर देश के कई शहरों में बवाल हुआ. बिहार के हाजीपुर, कटिहार और गोपालगंज से बवाल की खबर है. हाजीपुर के पातेपुर बालिगांव के चिकनौटा में मुहर्रम के दौरान सड़क पर ताजिया लेकर निकले लोगो को एक बस ने टक्कर मार दी. हादसे में कुछ लोगों को चोट आई. देखें '9 बज गए'.