इजरायल-हमास जंग को 19 दिन हो गए हैं और यह जंग भीषण होती दिख रही है. गाज़ा पट्टी में 24 घंटे में 704 लोगों की मौत हुई है. इज़राइल ने मस्जिदों में बने हमास के कई कमांड सेंटर ध्वस्त कर दिए. एक सुरंग भी नष्ट कर दी, जिसके ज़रिए आतंकी समुद्र के रास्ते इज़राइल में घुसपैठ करते थे. इज़राइल के हमलों के कारण गाज़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से प्रभावित हुईं हैं और बिजली की कमी के कारण कई अस्पतालों को मजबूरन बंद कर दिया गया है देखें ये एपिसोड.
After Israel-Hamas war getting intensified, the Israel Defence Forces (IDF) said it is preparing for "a ground entry" into the Gaza Strip to root out Hamas terrorists from the Palestinian enclave. What turn is this war going to take further? Watch this episode.