महाराष्ट्र- झारखंड में चुनाव है तो यूपी में 9 सीटों पर उप-चुनाव. तीनों राज्यों में जबदस्त जुबानी जंग देखी जा रही है. एक तरफ पीएम मोदी का 'एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे' तो दूसरी तरफ योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा. इन नारों पर इंडिया गठबंधन की तरफ से जबरदस्त पलटवार हो रहा है. देखें 9 बज गए.