बिहार के नवादा में कल रात दबंगों ने जमकर तांडव मचाया. आरोप है कि दबंगों ने महादलित बस्ती में करीब 80 झुग्गियां को फूंक दिया. हालांकि पुलिस कह रही है कि 20 से 21 झोपड़ों में आग लगी थी. जबकि पीड़ित कह रहे हैं कि महादलित टोला में जितने झोपड़े थे सब जल गए हैं. देखें '9 बज गए'