दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का संकट बरकरार है. सुप्रीम कोर्ट के सख्ती के बाद अब सरकार एक्शन में आई है. इस बीच प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन कराने की तैयारी की जारी है. सरकार के मुताबिक दिल्ली में 21 या 22 नवंबर को करवाई जा सकती है.
Delhi Environment Minister Gopal Rai on Wednesday announced that the national capital would be attempting to induce artificial rains to tackle the rising pollution in national Capital.