scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के आजादपुर में 1.5 मीटर तक भरा पानी, देखें 50 खबरें

दिल्ली के आजादपुर में 1.5 मीटर तक भरा पानी, देखें 50 खबरें

दिल्ली में तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव, आजादपुर के पास डेढ़ फीट तक भरा पानी. दिल्ली में मिंटो ब्रिज अंडरपास में भरा पानी, रोका गया ट्रैफिक. आईटीओ चौराहे के पास भी सड़क पर जमा हो गया पानी, जलजमाव से परेशानी. तेज हवाओं के साथ हो रही है जबरदस्त बारिश, सड़क से लेकर बस स्टैंड पर भरा पानी. प्रगति मैदान के पास भी सड़क पानी- पानी, रेंगती नजर आई गाड़ियां. दिल्ली के लाजपत नजर में सड़कों पर दरिया जैसे हालात, पानी में गाड़ियों के लिए निकलना मुश्किल. कई जगह पर फंस गई गाड़ियां, पानी में खड़ी दिखी डीटीसी की बस. दिल्ली के तिलक ब्रिज अंडर पास से गुजरना खतरनाक, तालाब जैसा है मंजर. देखें 10 मिनट 50 खबरें.

Heavy rain in Delhi and neighbouring areas on Saturday brought down the temperature but led to traffic jams and flooding in parts of the city. As per India Meteorological Department (IMD), Delhi will witness "generally cloudy sky with moderate rain" today. Watch top headlines.

Advertisement
Advertisement