कोरोना वायरस ने देश में ली अबतक 35 की जान- कुल 1478 प़ॉजिटिव लोगों का अस्पताल में इलाज, लॉकडाउन का आठवां दिन. महाराष्ट्र में कोरोना की सबसे ज्यादा मार. 20 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा. दिल्ली के केंसर इंस्टीट्यूट की एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव. अस्पताल को सेनेटाइज़ के लिए किया गया बंद. कुछ दिन पहले यूके से लौटे भाई से मिली थी. गाज़ियाबाद में 52 लोग निजामुद्दीन मरकज से लौटे. स्वास्थ्य विभाग ने अलग अलग अस्पतालों में किया क्वारंटीन. उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत. गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में भर्ती था 25 साल का शख्स. मरने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला. मरकज़ को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया अपडेट. 3 दिन में 2361 लोगों को निकालने की बात कही. 671 अस्पताल भेजा गया. बाकी सबको क्वारंटीन किया गया. देखें 10 मिनट 50 खबरें.
The number of positive cases in India has crossed 1478and the death toll is over 35. Over 8,00,000 people have been infected with the coronavirus across the globe, with global death toll rising to 42,000. Watch top 50 headlines in this video.