यूपी के हमीरपुर में एक युवक यमुना नदी में छलांग लगाता है और नदी के अंदर से दोनों हाथों में जिंदा मछलियां पकड़ कर निकाल लाता है. वो सिर्फ दोनों हाथों में ही नहीं बल्कि मुंह में दबाकर भी जिंदा मछली पकड़ लाता है. बिना जाल और कांटे के सिर्फ अपने हाथों से नदी के भीतर से मछली निकालता देख कर किसी को भी उस पर यकीन नहीं होता है, पर यह हकीकत हमारे कैमरे में कैद हो गई है. लोग इसे दैवीय शक्ति मानते हैं. वीडियो देखें.