मध्य प्रदेश के राजगढ़ में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई जो बढ़ते-बढ़ते बवाल में बदल गया. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर करेड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया. हादसे में में दो लोग गंभीर घायल हो गए. आज आजतक के संवाददाता उस जगह पर पहुंचे जहां हिंसा भड़की थी. उन्होंने बताया कि किस तरह लोगों के घर और दुकान जला दिए गए. जिन घरों को जलाया गया वहां पड़े सामान अब भी जली हुई अवस्था में पड़े गए हैं. दीवारें काली पड़ चुकी हैं. देखें रवीश पाल सिंह की ये ग्राउंड रिपोर्ट.